A day Lunch nearby
एक दिन में लंच करने के लिए अपने घर के पास बने एक रेस्टोरेंट में गया। नाजिर वसुंधरा। यहां मैंने क्वार्टर बिरयानी, क्वार्टर चिकन और एक खमीरी रोटी का आर्डर दिया।
कुछ समय के बाद मेरा ऑर्डर तैयार हुआ। मेरे नाम की आवाज लगाई गई। मैं उठ कर गया और अपना आर्डर लेकर आया।
मैं टेबल पर बैठा और साथ में खाना भी रखा। अब अब मैं खाने के लिए तैयार था । जैसे मैंने खाना खाया। खाना काफी अच्छा लगा ।
बिरयानी काफी टेंडर तरीके से बनी हुई थी। और चिकन भी लगभग अच्छा बना था।
लेकिन इस खाने के लिए मुझे बहुत ज्यादा पैसे अदा करने पड़े।
मित्रों मेरा यह कहने का मतलब है। जो स्वाद मुझे इस रेस्टोरेंट में मिला जिसके लिए मैंने काफी पैसे दिए थे। साथ में खुद सर्विस भी करी थी। वह मुझे कहीं खटक रही थी। क्योंकि इसी प्रकार का खाना गाजियाबाद में दुकानें एवं रेस्टोरेंट है । जो बिरयानी की काफी अच्छी क्वांटिटी भी देता है । और टेस्ट इससे दुगना होता है।
और बटर चिकन का तो कुछ कहना ही नहीं। और टेबल पर सर्विस भी की जाती है। और लगभग पैसों में भी आधा होता है।
मेरा कहने का मतलब यह है। की नाजिर स्वाद के साथ महंगा भी है।
लेकिन गाजियाबाद में एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट है जो इनसे बढ़कर स्वाद देते हैं और पैसे भी काफी किफायती लेते हैं।
जैसे गांधीनगर मे जायका रेस्टोरेंट, घंटा घर पर बाहर बिरयानी वाला, पुराने बस अड्डे पर जाकिर बिरयानी वाला।