Admission open in NCR

प्रिय अभिभावक,
हर अभिभावक का एक सपना है। कि उनका बच्चा अच्छे अच्छे स्कूल में पढ़ सके। अच्छी तालीम प्राप्त कर सकें। जिससे कि वह अच्छी शिक्षा पाकर अच्छी-अच्छी पोस्ट पर या अपना व्यापार शुरू कर सके। कुछ अभिभावक चाहते हैं कि मेरा बेटा डॉक्टर बने या मेरा बेटा इंजीनियर बने। ऐसे ही बहुत सारे सपने संजोए होते हैं अभिभावक।
परंतु इस महंगाई की दुनिया में हमें बहुत सारे समझौते करने होते हैं।
मैं बढ़ती हुई महंगाई में बढ़ती हुई फीस के अनुसार अपने बच्चों को अपने आसपास के सस्ते स्कूलों में एडमिशन दिला देते हैं।
यह सब देखते हुए।
विवा एजुकेशन ट्रस्ट ने वीवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की स्थापना की। जो हर वर्ग के अभिभावक का सपना पूरा कर सके।
वीवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एनसीआर का पहला ऐसा स्कूल होगा जो मध्यवर्ग को नजर में रखकर बनाया गया है। लेकिन सारी सुविधाएं बड़े स्कूल जैसी होंगी। जैसे कि फुली एयर कंडीशनर होना। लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, इंटरएक्टिव बोर्ड, मल्टीमीडिया एवं बड़ा सा एक्टिविटी रूम। इसी के साथ साथ इनडोर और आउटडोर गेम एक्टिविटी सुविधा भी उपलब्ध होगी।

यह सब सुविधाएं ₹850 से शुरू होंगी। क्योंकि हर अभिभावक अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहता है परंतु अधिक फीस होने के कारण वह अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में दाखिला नहीं करा पाता।
यह सब देखते हुए विवा एजुकेशन ट्रस्ट ने वीवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की स्थापना की। जो हर वर्ग के अभिभावक का सपना पूरा कर सके।

यह स्कूल हर अभिभावक की पहुंच में होगा। लेकिन इसका एडमिशन बहुत जटिल होगा।

एडमिशन
एडमिशन प्ले क्लास से आरंभ होगा जिसमें छात्र की उम्र ढाई साल से 3 साल की होगी।
अन्य क्लासों में सीट खाली होने पर ही छात्र को उस क्लास में एडमिशन दिया जाएगा। परंतु उस क्लास में एडमिशन लेने के लिए उसको पिछली क्लास का टेस्ट देना होगा जिसमें उसको 60% अंक प्राप्त करने होंगे।

हर शस्त्र के एडमिशन जनवरी से स्टार्ट होंगे।
बची हुई सीट के एडमिशन 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होंगे।

वीवा ब्रिलियंट स्कॉलरशिप एग्जाम द्वारा स्कॉलरशिप छात्र को 10 % सीट रिजर्व रहेगी।

PRAMOD KUMAR VIVA

Director of Viva Group of Companies. Viva Educational Trust Viva Technology Viva Domain Viva Hosting Viva ERP Viva Schools

Leave a Reply