Omicron’s knock
ओमीक्रॉन की दस्तक।
ओमीक्रॉन – कोरोना का अपडेट वर्जन
आज यह वायरस फिर से हमारे दहलीज पर खड़ा है।
और हम लोग लापरवाह होके उसे आमंत्रित कर रहे हैं। हम भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क भी नहीं लगाते। हमें याद होना चाहिए कोरोना के समय दूसरी लहर में हम लोगों ने अस्पताल में दवाइयों की दुकानों पर कितनी बड़ी-बड़ी लाइन लगाई है। अपनों को खोया है। उनका क्रिया कर्म भी सही से नहीं कर पाए। मुझे आज आश्चर्य है यह सब जानकर की यह सब बीते हुए अभी 1 साल भी नहीं हुआ और हम सब भूल चुके हैं।
क्रिसमस और नई साल का जशन मनाने चले हैं। जबकि ओमीक्रॉन हमारी दहलीज पर खड़ा होकर हमें हेलो बोल रहा है और हम उसे हेलो बोल ने जा रहे हैं। हम उसे हेलो बोलेंगे तो वह हम से मिलने जरूर आएगा। तो मेरा मानना है उसे हेलो ना बोल कर अपने घर में ही रहे। और सुरक्षित रहे।
घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले। छोटा सा सैनिटाइजर जेब में रखें। और हो सके तो 2 गज की दूरी भी बनाकर रखें। खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरे को भी सुरक्षित रखें।
अगर हम अभी नहीं समझेंगे तो फिर से लॉकडाउन लगेगा। लॉकडाउन लगने से मानसिक संतुलन भी बेकार होता है, इकोनामी बेकार होती है और घर की व्यवस्था भी बिगड़ती है। व्यापार पर भी फर्क पड़ता है, बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित होती है।
Omicron’s knock.
Omicron – Update version of Corona
Today this virus is again standing on our threshold.
And we are casually inviting him. We don’t even wear masks in crowded places. We should remember that during the second wave of Corona, we have made huge lines at the medicine shops in the hospital. Lost loved ones. They could not even perform their rituals properly. I am surprised today to know that all this has not happened even 1 year ago and we all have forgotten.
We have gone to celebrate Christmas and New Year. While Omicron is standing on our threshold saying hello to us and we are going to say hello to him. If we say hello to him then he will definitely come to meet us. So I believe that do not say hello to him and stay in your house. and be safe.
When you come out of the house, wear a mask. Keep a small sanitizer in your pocket. And if possible, keep a distance of 2 yards also. Be safe yourself and keep others safe too.
If we do not understand now, then there will be a lockdown again. Due to the lockdown, the mental balance is also useless, the economy is ruined and the system of the house also deteriorates. Business also makes a difference, children’s education is also affected.