Rishikesh Tour

I have visited Rishikesh countless times in my life. There is peace and peace here. Rishikesh is also called the land of sage Muni.


By waking up at 4:00 am in the morning and sitting on the banks of the Ganges, remembering God or remembering the moments of your past in which you have been very happy or the troubles of life, you can give full thought to them.
By remembering all this, the mind gets a lot of peace and relaxation. It seems that you have reached that moment and are considering it completely. Which is very enjoyable. The cool cold air touches your body. So there is a lovely furry feel. When you realize that I should have brought a saul as well. Then you see the clean and serene water of the Ganges and along with it the city of Rishikesh, strewn with lush green mountains, looks very beautiful. Then you notice the time. And now the sun is starting to look a little lighter. Mild golden weather and the honey sound of the bells ringing in the temples when it hits the ears. So you all forget. And only meditate on the Lord. Now after taking the Ganga Aarti in the morning, you take a cup of tea which makes your day more refreshing. You see, drinking tea. Some small little cow is seen traveling around you. You give them something to eat. By doing this your mind gets very relaxed. Now the day is going up. And the movement in the streets is increasing. Some people remember God for hours sitting in temples. Some people enjoy the natural there. Some people do ha shopping and some people do yoga. You will see that the Institutions of Yoga are also open here. Special attention is paid to yoga here. Now it’s time to have breakfast. You go out on a city tour after having breakfast according to yourself. There is also voting and rafting here, but to do rafting, you have to make a booking. The rafting person takes you to the point from where rafting starts. You can enjoy shopping. After rafting, you feel very hungry. And lunch time is over. There are also very good restaurants here which make very tasty food Chotwala Restaurant is very famous here. Others and restaurants also make very good food. After eating food. You can visit the famous temples here and see God or enjoy a resort or camp on the banks of the Ganges. I think you must be tired by now. You can either enjoy the evening dinner by sitting on the banks of the Ganges or relaxing in your hotel. You will never forget this day. After some time you will think I have to go there again.

 

मैं अपने जीवन में ऋषिकेश अनगिनत बार जा चुका हूं। यहां सुकून और शांति है। ऋषिकेश को ऋषि मुनि की भूमि भी कहा जाता है ।
सुबह प्रातः 4:00 बजे उठकर और गंगा के किनारे बैठ कर ईश्वर को याद करना या अपने अतीत के वह पल जिसमें आपने बहुत आनंदित हुए हो या जीवन के वह कष्ट दाई पल को याद कर उन पर अपने पूर्ण विचार कर सकें ।
यह सब याद कर मन को बहुत शांति और सुकून मिलता है। ऐसा लगता है आप उस पल में पहुंच गए हो और उस पर पूर्णता विचार कर रहे हैं। जो बहुत आनंद आए होता है । ठंडी ठंडी हवा जब आप के शरीर को छूती है । तो एक प्यारी सी फुरफुरी महसूस होती है। जब आपको एहसास होता है की मुझे साथ में एक साउल भी लेकर आना चाहिए था। फिर आप गंगा के स्वच्छ और निर्मल जल को देख कर और उसके साथ साथ हरे हरे पर्वतों से धिरा हुआ ऋषिकेश शहर बहुत सुंदर दिखता है। फिर आपको समय का ध्यान आता है । और अब सूरज हल्का हल्का सा दिखने लगा है । हल्का हल्का सुनहरा मौसम और मंदिरों मैं बजती हुई घंटियों की मधु आवाज जब कानों में पड़ता है । तो आप सब भूल जाते हैं। और केवल प्रभु का ध्यान करते हैं । अब आप सुबह-सुबह गंगा की आरती लेने के बाद एक कप चाय की प्याली लेते हैं जो आपके दिन को और तरोताजा बना देती है । चाय पीते पीते आप देखते हैं। कुछ छोटी छोटी गाय आप के आस पास भ्रमण करती हुई नजर आती है । आप उनको कुछ खाने के लिए देते हैं । ऐसा कर आपके मन को बहुत सुकून मिलता है। अब दिन चढ़ता जा रहा है। और गलियों में चहल-पहल बढ़ती जा रही है । कुछ लोग मंदिरों में बैठ घंटों ईश्वर को याद करते हैं । कुछ लोग वहां की प्राकृतिक का मजा लेते हैं । कुछ लोग हा शॉपिंग करते हैं और कुछ लोग योगा करते हैं । आप देखेंगे यहां पर योगा के इंस्टिट्यूशन भी खुले हुए हैं । यहां योग पर विशेष ध्यान दिया जाता है। अब समय नाश्ता करने का हो गया है। आप अपने अनुसार नाश्ता कर शहर भ्रमण पर निकलते हैं । यहां वोटिंग भी होती है और राफ्टिंग भी लेकिन राफ्टिंग करने के लिए आपको बुकिंग करानी होती है राफ्टिंग वाला आपको उस पॉइंट पर ले जाता है जहां से राफ्टिंग स्टार्ट होती है शॉपिंग का लुफ्त ले सकते हैं । राफ्टिंग के बाद आपको बहुत तेज भूख लगती है । और लंच का समय भी हो चुका होता है। यहां पर बहुत अच्छे अच्छे रेस्टोरेंट भी हैं जो बहुत स्वादिष्ट खाना बनाते हैं चोटीवाला रेस्टोरेंट यहां बहुत ही फेमस है । अन्य और रेस्टोरेंट भी बहुत अच्छा खाना बनाते हैं । खाना खाने के उपरांत । आप यहां पर प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर ईश्वर दर्शन कर सकते हैं या गंगा किनारे बने रिसॉर्ट या कैंप का आनंद उठा सकते हैं । मुझे लगता है कि अब आप थक चुके होंगे । आप या तो गंगा के किनारे बैठ कर या अपने होटल में आराम कर शाम के डिनर का मजा ले । आप यह दिन कभी नहीं भूल पाएंगे। कुछ समय बाद आपको लगेगा मुझे फिर से वहां जाना है ।

PRAMOD KUMAR VIVA

Director of Viva Group of Companies. Viva Educational Trust Viva Technology Viva Domain Viva Hosting Viva ERP Viva Schools

One thought on “Rishikesh Tour

  • July 7, 2020 at 2:26 pm
    Permalink

    Nice Place good thinks.

    Reply

Leave a Reply

%d bloggers like this: